Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम अगर सोचते हो कि, तुम्हारी ज़िंदगी दोजख़ है, तो

तुम अगर सोचते हो कि, तुम्हारी ज़िंदगी दोजख़ है,
तो ज़रा किसी अपाहिज और बीमार की तरफ़ देखो।
तुम्हें तब अहसास होगा, तुम्हें तो फिर भी हर सुख है,
अपने ग़मों को कोसना छोड़ो, खुशी की तरफ़ देखो।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #अगर #तुम #सोचते #हो