White करवा चौथ की शुभकामनाएँ तथा एक कुण्डलिया - व्रत में करवा चौथ के, त्याग समर्पण प्रेम। माँगे जीवनसंगिनी, पति का मंगल क्षेम।। पति का मंगल क्षेम, रहे खुशहाली आए। सुंदर महँगी गिफ्ट, शाम को पति दिलवाए।। लड्डू दोनों हाथ, उँगलियाँ पाँचों घृत में। बढ़े परस्पर प्रेम, चौथ करवा के व्रत में।। - हरिओम श्रीवास्तव - ©Hariom Shrivastava #karwachouth कविता हिंदी कविता