Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दिन मुझे हर दिन से खास लगता है सिर्फ जन्मदिन ह

ये दिन मुझे हर दिन से खास लगता है 
सिर्फ जन्मदिन ही नही ये एक त्योहार लगता है...
हा शायद मै तुम्हे सबसे पहले विश ना कर पाऊ
मगर नामुमकिन है की ये दिन मै भूल जाऊ...
बेशक़ तुमसे दूर हु मिलों , मुलाक़ाते भी दूर रहेगी
मगर मेरी दुआए फिर भी हर पल  तुम्हारे साथ रहेगी...
तुम खुश रहो तुम गाती रहो 
तुम जियो खुल के ओर मुस्कुराती रहो..
तुम्हारी चमक आज माहोल को ओर ज्यादा रोशन करेगी
माँ अम्बे से दुआ है वो दुनिया की हर खुशी तुम्हारी झोली मे भरेगी...
ये साल तुम्हारा पिछले हर साल से बेहतरीन होगा
जो देखा है तुमने सपना वो हर सपना मुक़्क़मल होगा...
तो आज नाचो गाओ पियो खाओ
जो दिल करे बस वो करते जाओ...
ओर ज्यादा तो भला क्या ही कह पाऊंगा तुमहे 
चलो ये हि कह देता हु 
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनाए हो तुम्हे🎂🤗।।।

©mr.vivek #BirthDay
ये दिन मुझे हर दिन से खास लगता है 
सिर्फ जन्मदिन ही नही ये एक त्योहार लगता है...
हा शायद मै तुम्हे सबसे पहले विश ना कर पाऊ
मगर नामुमकिन है की ये दिन मै भूल जाऊ...
बेशक़ तुमसे दूर हु मिलों , मुलाक़ाते भी दूर रहेगी
मगर मेरी दुआए फिर भी हर पल  तुम्हारे साथ रहेगी...
तुम खुश रहो तुम गाती रहो 
तुम जियो खुल के ओर मुस्कुराती रहो..
तुम्हारी चमक आज माहोल को ओर ज्यादा रोशन करेगी
माँ अम्बे से दुआ है वो दुनिया की हर खुशी तुम्हारी झोली मे भरेगी...
ये साल तुम्हारा पिछले हर साल से बेहतरीन होगा
जो देखा है तुमने सपना वो हर सपना मुक़्क़मल होगा...
तो आज नाचो गाओ पियो खाओ
जो दिल करे बस वो करते जाओ...
ओर ज्यादा तो भला क्या ही कह पाऊंगा तुमहे 
चलो ये हि कह देता हु 
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनाए हो तुम्हे🎂🤗।।।

©mr.vivek #BirthDay
mrvivek2018

mr.vivek

New Creator