उन चीज़ों में जो मंज़िल तक ना पहुंचाये , उन राहों पर जो सही रास्ते पर ना पहुंचे , अभी भी समय है मेरे यार , थोड़ा सा संयम रखो वो वक़्त भी आएगा , जब खुले आसमान में उड़ने का मौका भी होगा और दस्तूर भी , वो उड़ान मंज़िल भी देगी सारे अड़चनों को पार करके इतिहास में अमर कर जाएगी ।। कुछ लोगों के पास कभी वक़्त नहीं होता। ऐसे लोगों के लिए एक कोट तो बनता है। *मसरूफ़ - व्यस्त, busy #मसरूफ़ियत #collab #yqdidi ...