Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black बात नहीं कुछ अपने वश में, उड़ा न जीवन धुएँ

Black बात नहीं कुछ  अपने  वश में,
उड़ा न जीवन धुएँ की कश में,

कर उपयोग  सलीके से  फिर, 
रख देना सब जस की तस में,

स्वार्थ सिद्धि  हो जाए अपना,
लोग  पड़े  हैं  तहस-नहस में,

जब होना है  सिफर  नतीज़ा,
क्या रखा फिर व्यर्थ बहस में,

अहंकार  में  खो  जाते  सब,
चैन  गँवाया  टस  से मस में,

खाली है  ख़ुशियों की झोली, 
प्यार न मिलता यार हवस में,

हो प्रतिकूल समय जब गुंजन, 
अपयश मिल जाता है यश में,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
         चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #बात नहीं कुछ अपने वश में#
Black बात नहीं कुछ  अपने  वश में,
उड़ा न जीवन धुएँ की कश में,

कर उपयोग  सलीके से  फिर, 
रख देना सब जस की तस में,

स्वार्थ सिद्धि  हो जाए अपना,
लोग  पड़े  हैं  तहस-नहस में,

जब होना है  सिफर  नतीज़ा,
क्या रखा फिर व्यर्थ बहस में,

अहंकार  में  खो  जाते  सब,
चैन  गँवाया  टस  से मस में,

खाली है  ख़ुशियों की झोली, 
प्यार न मिलता यार हवस में,

हो प्रतिकूल समय जब गुंजन, 
अपयश मिल जाता है यश में,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
         चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #बात नहीं कुछ अपने वश में#

#बात नहीं कुछ अपने वश में# #कविता