#5LinePoetry इक दीपक और दूसरा अंधियारा है, डूबते सूरज ने चांद सितारों को पुकारा है, मेरे जाते ही होगा घनघोर अंधेरा, आऔ तुम इस जग को रोशन कर दो, आने वाला वक्त तुम्हारा है। ©Harvinder Ahuja #डूबता सूरज #5LinePoetry