Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में कभी दुख भरी सांझ आए तो न घबराना, याद रहे

जीवन में कभी दुख भरी सांझ आए तो न घबराना,
याद रहे कि वह सांझ कितनी भी लंबी क्यूं न हो।
उस सांझ के बाद खुशियों भरा सवेरा भी है आना,
बस तू हँसते हुए जिए जा, उदास कभी तू न हो।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #जीवन #में #कभी #दुख #भरी