White कौन है यह चार लोग जो कि सवाल बहुत करते हैं हर एक की जिंदगी में ,बवाल बहुत करते हैं बिन पोथी के ही ये ज्ञानी सारा ज्ञान रखते हैं सही गलत के क़ायदों की ये तो खान रखते हैं न जाने कितने ही ख्वाबों को ये निगल जाते हैं और कहते हैं हम तो अपने काम से काम रखते हैं कहीं शहनाई हो या किसी की अंतिम विदाई हो ये तो अपनी ज़बान को व्यस्त सरेआम रखते हैं और कहते हैं कि हम बस अपने काम से काम रखते हैं ©अपर्णा विजय #चार लोग