जीना चाहूँ संग तेरे में फिर भी रह ना पाऊँ ये कैसी दूरी है आयी जो सह भी ना पाऊँ साथ तेरे चलना है हरदम साथ रहना हरपल दिल ये चाहे हरपल तेरे साथ ही खो जाऊँ साथ तेरा हरदम हो चाहे हाँथ छूट भी जाये कितनी भी मुश्किल हो चाहे राह तेरा निहारूँ जिंदगी में कैसा पल ये आ गया है अब तो बिन तेरे में कैसे खुद को अपने को सवारूँ सोच सोच के दिल ये डरता कैसे रहे ये तेरे बिन एक पल भी जीना है मुश्किल हरपल यही वीचारुं #नोजोटो#गजल#रानी