Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीना चाहूँ संग तेरे में फिर भी रह ना पाऊँ ये कैसी

जीना चाहूँ संग तेरे में फिर भी रह ना पाऊँ
ये कैसी दूरी है आयी जो सह भी ना पाऊँ

साथ तेरे चलना है हरदम साथ रहना हरपल
दिल ये चाहे हरपल तेरे साथ ही खो जाऊँ

साथ तेरा हरदम हो चाहे हाँथ छूट भी जाये
कितनी भी मुश्किल हो चाहे राह तेरा निहारूँ

जिंदगी में कैसा पल ये आ गया है अब तो
बिन तेरे में कैसे खुद को अपने को सवारूँ

सोच सोच के दिल ये डरता कैसे रहे ये तेरे बिन
एक पल भी जीना है मुश्किल हरपल यही वीचारुं

 #नोजोटो#गजल#रानी
जीना चाहूँ संग तेरे में फिर भी रह ना पाऊँ
ये कैसी दूरी है आयी जो सह भी ना पाऊँ

साथ तेरे चलना है हरदम साथ रहना हरपल
दिल ये चाहे हरपल तेरे साथ ही खो जाऊँ

साथ तेरा हरदम हो चाहे हाँथ छूट भी जाये
कितनी भी मुश्किल हो चाहे राह तेरा निहारूँ

जिंदगी में कैसा पल ये आ गया है अब तो
बिन तेरे में कैसे खुद को अपने को सवारूँ

सोच सोच के दिल ये डरता कैसे रहे ये तेरे बिन
एक पल भी जीना है मुश्किल हरपल यही वीचारुं

 #नोजोटो#गजल#रानी
rani6417692194894

Rani

New Creator
streak icon1