Nojoto: Largest Storytelling Platform

फासले फासले बढ़ते चले गए, फिर भी भुला न पाए, तेरे

 फासले
फासले बढ़ते चले गए,
फिर भी भुला न पाए,
तेरे मेरे दरमियाँ,
फासले बढ़ते चले गए,
और शिकायतें,
खत्म होने का नाम,
लिया ही नही और,
मोहब्बत बढ़ती चली गई,
तुम से दूर होने के बाद,
यादों का हौसला बढ़ता,
चला गया तुमसे,
जुदा होने के बाद,
यही तो मोहब्बत थी जो
फसाले के बाद भी बढ़ते चले गए

©सुकून
  #फासले