Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बिछड़ने का ग़म तेरी यादों का साया अब भी साथ

White बिछड़ने का ग़म

तेरी यादों का साया अब भी साथ चलता है,
दिल तो टूटा मगर धड़कना न भूलता है।

जो लफ्ज़ तेरी बातों में मोहब्बत लाते थे,
अब वही आंसुओं में घुलकर बह जाते हैं।

हमने चाहा तुझे किस्मत से भी ज्यादा,
पर शायद तेरा नसीब हमसे बेहतर था।

अब शिकवा नहीं, न कोई इल्तज़ा रहेगी,
बस तुझे देख लेंगे दूर से, यही दुआ रहेगी।

©Yash Agarwal बिछड़ने का ग़म 
#love_shayari #shyari #Heart #poem #Love #love❤ #HeartBreak #Life #SAD  shayari love
White बिछड़ने का ग़म

तेरी यादों का साया अब भी साथ चलता है,
दिल तो टूटा मगर धड़कना न भूलता है।

जो लफ्ज़ तेरी बातों में मोहब्बत लाते थे,
अब वही आंसुओं में घुलकर बह जाते हैं।

हमने चाहा तुझे किस्मत से भी ज्यादा,
पर शायद तेरा नसीब हमसे बेहतर था।

अब शिकवा नहीं, न कोई इल्तज़ा रहेगी,
बस तुझे देख लेंगे दूर से, यही दुआ रहेगी।

©Yash Agarwal बिछड़ने का ग़म 
#love_shayari #shyari #Heart #poem #Love #love❤ #HeartBreak #Life #SAD  shayari love
yashagarwal1181

Yash Agarwal

New Creator