इन रिमझिम - रिमझिम बारिश में चलो कही दूर सैर कर आते है , सपनो में खो कर एक नई दुनिया बसाते है । मैं गिर जाऊं तो तुम संभाल लेना , हाथ मेरा तुम थाम लेना । उन भूली बिसरी यादों को , फिर से नए रंगो में भरते है । आओ एक बार फिर से कोशिश करते है , रोशनी से इस आंगन को भरते है । घरौंदा दोनो का होगा , खुशियां भी दोनो की होगी । तुम दरवाजे से आना मैं खिड़की खोल दुगी , रोशनी से भरा यह आंगन होगा । कुछ इस तरह से अपनी कहानी होगी , थोड़ी तुम्हारी लिखी होगी थोड़ी मेरी लिखी होगी । इन सपनो की दुनिया को फिर से हकीकत के रंगो से भरते है , चलो फिर से एक कोशिश करते है । #hindipoem #motivation #dreamcomestrue #pastlife #कविताएं #kavita #instagood ©short sweet #पोएम #नोजोटी #मोटिवेशनलहिंदी #selflove