Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "वो लूट लेते है हमे, और लूट कर भी सितम ढाते

White "वो लूट लेते है हमे, 
और लूट कर भी सितम ढाते है ....
दर्द लाख हो हमारे दिल मे ,
मगर हम उनकी इस अदा पर मुस्कुराते है ,....
वो न चाह कर भी चाहत जताते है,
और हम चाह कर भी प्यार छुपाते है ,
बहुत फर्क है उनकी और हमारी  चाहत में 
हम हार कर भी खुशी मनाते है 
और वो जीत कर भी गुस्सा दिखाते है ,....💗

©Parul (kiran)Yadav
  #SAD 
#प्यार 
#चाहत 
#गुस्सा 
#मेरी_कलम_से✍️ 
#my📓my🖋️  SIDDHARTH.SHENDE.sid 0 Niaz (Harf) Anshu writer Surendra Kumar Kahar