Tunnel मैने आज उसको आंखे मूंदते देखा है एक मैच पहले ही,संनयास लेते देखा है हराने का दुख उतना नही है मुझे मैदान से लौटते हुये मैंने, आसमान को टूटते देखा है । खेल मैं हर बार जीतू,मुमकिन तो नही पर आज उसके सपने को टूटते देखा है याद सब है हमे,तू क्या देके चला गया इंच भर मंजिल की दूरी तय करना आज रह गया । याद है मुझे सचिन का लास्ट वर्ल्डकप तब बागडोर तूने ही संभाली थी वर्ल्डकप का तोफा देकर, सान उसकी बढ़ाई थी बारी तेरी आयी तो,सबका टैलेंट बह गया मैच तो सब हारे ,तेरा हार जाना याद रह गया । सवाल अब तुझपे उठाने वाले बहुत होंगे कुछ ना शिख पाये जो,तूझे शिखाने वाले होंगे खुद जीतने वाले बहुत आएंगे, टीम को जीताने वाले अब सायद ही मिल पाएंगे। । जीत तेरी सारी दिलो मे जगाये बैठे है सब मैच की क्लिप,सिसटेम मैं सजाये बैठे है जब पूछेगा कोई भारतिय क्रिकेट क्या है? हम तेरे नाम को दिल मे बिठाये बैठे है #महानायक_धोनी