White कुछ लोग.... ----------------- कुछ लोग जीते नहीं हाँ जीते जी बस मर जाते हैं, उनके सपने घुट जाती हैं उनकी उम्मीदें और...दम तोड़ देती हैं इच्छाएं खो जाति हैं संघर्षों की भीड़ में उमंगे हसरतें डूब जाती हैं, मन के अंधियारों में जिनका पता भी नहीं चलता वर्षों तक उन्हें मगर हाँ....कभी कभार नींद में धड़कनों के साथ उनके होने की धमक भी सुनाई देती हैं, और चौंक कर उठ बैठते हैं ऐसे आदमी.... अक्सर ये लोग रह जाते हैं अकेले अपने ही घर में, अपनों के बीच थके हुए बेढाल जैसे समय ने सोख लिया हो इनकी आँखों की चमक को और चेहरे का लहू चूस लें गई हो अपनों की बेरुखी ऐसे लोगों के बाल धूप में नहीं पकते ये खुद पक जाते हैं दुश्वारिओं की गर्मी में फिर ततष्ठ होकर शाख से गिरने का करते रहते हैं इन्तजार बड़ी बेसब्री से....... सिर्फ इन्तजार मौन के साथ. यकीन मानिये कुछ लोग जीते नहीं.......!! ©AwadheshPSRathore_7773 #dushvariya जीवन की कभी आती रहती है कभी जाती रहती है मगर इनसे विचलित हुए बिना जो व्यक्ति अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ा चला जाता है उसे एकदिन अवश्य ही अपनी मंजिल से भी औऱ आगे की मंजिल मिल जाती है और कुछ लोग जीवन की राहो पर चलने से पहले ही थक हार जाते हैं उन्हें मंजिल कभी नहीं मिलती। #अनमोल विचार #सुविचार इन हिंदी #शुभ विचार#आज का विचार #क़लम_ए_हयात।