प्यार में ठोकर खाया हुआ वो लड़का संभल गया देखो; अब वो कितना जिम्मेदार बन गया चेहरे पर हमेशा हसी रहती है उसके बस अब वो खुश रहना भूल गया प्यार में ठोकर खाया हुआ वो लड़का संभल गया किसी के होने ना होने से उसको फर्क नहीं पड़ता वो ख़ुद मे खोया रहता है, अब वो किसी को याद नहीं करता उदासी को छिपा लिया है व्यस्त जीवन मंत्र से; और दर्दों को भी अब वक्त नहीं देता रात में जल्दी सोने की आदत बना रहा है देखो; प्यार में ठोकर खाकर वो लड़का अब संभल रहा है! ©Alfaazdeepali deep #brokenboy #Broken #broken_heart #Quote #SAD #Fake #FakeLove