ये जो तुम्हारे चेहरे पे चमक आयी है वजह मेरी मेहनत की कमाई है बाज़ार के क्रीम जब से लाई है पता ही नही चलता मेरी लुगाई है जेब में मनी बिल्कुल खत्म हैं और मैडम कहती है... अभी मेरी लिपिस्टिक नही आई है फिर बेज्जती से दिल नही भरता कहती है पैसे है कुछ तुम्हारे पास वो एक नई ड्रेस सिलवाई है #hasnajarurihai #comedypoetry