उस पल का बे - सब्रि से इंतजार है मुझे। जब वो फिर मुझे मिलने आए मेरे पास बैठ कर रोए, और बोले कि "जो भी हुआ मेरी गलती है, और मै अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं,प्लिस मुझे माफ़ कर दो। मै ही पागल थी,कि इस दुनिया के बदलते रंगो के साथ बदल गई। मुझे पता है कि तुम मुझे बहुत प्यार करते थे और करते हो। प्लीज़ ऐसे चुपचाप मत रहो,मुज से बाते करो, मुझे दांटो,मुजपे गुस्सा करो,में सब सह लूंगी,पर मुझ से यूं मुंह ना मोड़ो"। प्लीज़ कौशल कुछ बोलो। और रोती रहे मुझे जगाने के लिए। वो रोती रहे मुझे फिर से पाने के लिए। और में सोता रहूं मौत की गहरी नींद में। उस पल का इंतजार है मुझे। "कौशल"।