Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फूल से उसकी खुशबू को यु ना मांगो वो तो खुद

White फूल से उसकी खुशबू को यु  ना मांगो 
वो तो खुद घर के  आँगन को यु महकाता हैं ।

ऐसे कोमल भाव को देख कर 
मेरा मन ना जाने क्यों ? बहुत ही घबराता हैं।

 आखिर क्यों ? अपने को गवा कर 
वो सबके घर में खुशियाँ  को यु लुटाता है ।

उसकी ये छवि, मैंने हर जीव के अंदर मे भी पाई
इस बात को में, भले ही देर से समझ पाई । 

उस फूल का बलिदान भी एक ज्ञान हैं ।
इस बात से हम सब क्यों अभी भी अनजान हैं ?


 उसकी जान लेने में, हम एक पल नहीं गवाते  
उसकी लाश पर गुज़र कर, हम अपनी ही महफिले को सजाते है ।

©Shivkumar
  #flowers #Flower 



फूल से उसकी #खुशबू  को यु  ना मांगो 
वो तो खुद घर के  #आँगन  को यु महकाता हैं ।

ऐसे #कोमल  भाव को देख कर

#flowers #Flower फूल से उसकी #खुशबू को यु ना मांगो वो तो खुद घर के #आँगन को यु महकाता हैं । ऐसे #कोमल भाव को देख कर #कविता #अनजान #खुशियाँ #ज्ञान #महफिले

162 Views