Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल करता है, कि कुछ समय के लिए कहीं अकेले ले जाएं

दिल करता है, कि कुछ समय

के लिए कहीं अकेले ले जाएं खुद को,

सोचें खुद को, समझाएं खुद को,

दिल करता है, कि 

लोगों से कुछ दूरियां बनाएं,

कहीं खुद के साथ थोड़ा पल बिताएं,

किसी से ना सवाल करें और ना कोई जवाब दें, 

थके हुए मन को थोड़ा आराम दें,

आंखों से आंसू बहने दें,

कोई बोझ ना रहने दें,

झरनों के पास बैठाएं खुद को,

उनके संगीत सुनाए खुद को,

पंक्षियों की सुर ताल में खो जाएं,

उनके साथ हम भी गुनगुनाएं,

खुद को खुश रहने लायक बनाएं,

दिल करता है, कि पहले जैसी हँसी

मिल जाएं हमको,

थोड़े से बेफिक्र बनाएं खुद को,

हमें भी भेजा है ऊपरवाले ने, तो कुछ सोचा 

तो होगा, ये बार बार समझाएं खुद को,

दिल करता है, कि कुछ समय

के लिए कहीं अकेले ले जाएं खुद को,

©Shweta Sharma
  dil karta hai...??

#Nojoto #poem #Poetry #alone #poemoftheday
shwetasharma5957

Shweta Sharma

New Creator
streak icon9

dil karta hai...?? Nojoto #poem Poetry #alone #poemoftheday #कविता

192 Views