Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्त्री ✍️ सबके मन का करे, फिर भी सुने सबके ताने,

स्त्री ✍️


सबके मन का करे, फिर भी सुने सबके ताने,

सब बोले उसको पराई, वो  सबको अपना माने..

वो पढ़ ले उदासी सबकी आंखों में

सबके मूड से उनकी तबियत पहचाने,

पर जब किसी दर्द में भी सबके लिए मुस्कुरा के 
खुद को रसोई में झोंके,

उसके भीतर की वो तकलीफ़,

उसका वो दर्द कौन जाने..?

©Geetu pandey
  #स्त्री #Life_experience #Life #Nojoto #nojohindi #Trending #thought #Thoght_of_the_day #untold #vichaar