Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां!!देखा है मैंने तुम्हारा विश्वास!! तुम्हे भरोसा

हां!!देखा है मैंने तुम्हारा विश्वास!!
तुम्हे भरोसा है साल के पहले दिन सात्विक भोजन पर,
सावन में लेहसुन प्याज नही खाने में तुमको भरोसा है,,,
पंडित जी पर खास भरोसा है,,,
बेसिर पैर की बातों का भी नही ढूंढते तुम कोई लाजिक,,
तुम्हारी सारी डिग्रियां धरी की धरी रह जाती है,,
मन हो तो भी उनके बताए दिन में क्या नहीं करना है इसका पूरा ख्याल रखते हो,,,पंडित जी का विश्वास बनाए रखते हो,,,
अपने जीवन का राहु काल शायद उन्हें न मालूम हो पर तुम्हारा राहु वो दूर रखेंगे तुमको उनपे पूरा भरोसा है,,,
धन दौलत ऐश्वर्य के उनके तमाम उपाय पर तुमको भरोसा है
ये धागा वो पूजा ये अंगूठी सब पर भरोसा है तुमको 
बस कभी खुद पर भरोसा नहीं किया,,
जिसे खुद के विश्वास का पता नहीं वो औरों पे विश्वास क्या करेगा??

©पूजा मिश्रा
  #अंधविश्वास