Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमाल के होते हैं न वो रिश्ते जिनका कोई नाम नहीं हो

कमाल के होते हैं न वो रिश्ते
जिनका कोई नाम नहीं होता
लेकिन वो ही सब कुछ होते हैं।

हमारी खुशी, हमारी मुस्कान
हमारी परेशानियां हमारा बर्ताव
सब कुछ वो रिश्ते ही बयां करते हैं
जिन्हें हम शब्दों से कभी बयां नहीं कर पाते।

और ऐसे रिश्ते हर किसी से नहीं बनते।

©Buddywrites
  #tereliye #Life #Love #Bharti #Lost #Tanhai #Sorry #Nojoto #nojohindi