Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर्यावरण संरक्षण :- एक जरूरत या मजबूरी सभी जीवधा

पर्यावरण संरक्षण :- एक जरूरत या मजबूरी 

सभी जीवधारियों को चारों ओर से आवृत 
करने वाली चीजों से बनता है पर्यावरण ,
देता है जो कुदरत को आवरण ,
करना चाहिए हमें जिसका संरक्षण ,
जिसपर निर्भर करता है हमारा जन्म और मरण ,

मिलती है जिससे हमें काफी सुविधा ,
गड़बड़ आने पर आती ज़िन्दगी में दुविधा ,
अपना तो है इसपर एक हक वादा ,
ध्यान रखेंगे इसका सबसे ज्यादा ,

नहीं तो कर ये अनेकों ज़िन्दगी तबाह ,
बिगड़ जाती लगभग सभी की राह ,
जिसपर चलना था हमेशा से उनकी चाह ,
कराती थी जो अक्सर वाह वाह ,

कभी ये आसमान की आफत बाड़ कहलाती ,
कभी ये भूकंप के रूप में आती ,
कभी ये गर्मी के प्रकोप से सूखा कर जाती ,
कभी जंगल की आग बनकर सबको डराती ,

इसको बचाना है बेहद जरूरी ,
ना समझा करो इसको मजबूरी ,
यहीं से होनी है सभी जरूरतें पूरी ,
ज़िन्दगी ना रहेगी फिर बिल्कुल भी अधूरी ।। #environment #environmentday #conservation #love #nature #naturelove
पर्यावरण संरक्षण :- एक जरूरत या मजबूरी 

सभी जीवधारियों को चारों ओर से आवृत 
करने वाली चीजों से बनता है पर्यावरण ,
देता है जो कुदरत को आवरण ,
करना चाहिए हमें जिसका संरक्षण ,
जिसपर निर्भर करता है हमारा जन्म और मरण ,

मिलती है जिससे हमें काफी सुविधा ,
गड़बड़ आने पर आती ज़िन्दगी में दुविधा ,
अपना तो है इसपर एक हक वादा ,
ध्यान रखेंगे इसका सबसे ज्यादा ,

नहीं तो कर ये अनेकों ज़िन्दगी तबाह ,
बिगड़ जाती लगभग सभी की राह ,
जिसपर चलना था हमेशा से उनकी चाह ,
कराती थी जो अक्सर वाह वाह ,

कभी ये आसमान की आफत बाड़ कहलाती ,
कभी ये भूकंप के रूप में आती ,
कभी ये गर्मी के प्रकोप से सूखा कर जाती ,
कभी जंगल की आग बनकर सबको डराती ,

इसको बचाना है बेहद जरूरी ,
ना समझा करो इसको मजबूरी ,
यहीं से होनी है सभी जरूरतें पूरी ,
ज़िन्दगी ना रहेगी फिर बिल्कुल भी अधूरी ।। #environment #environmentday #conservation #love #nature #naturelove