Nojoto: Largest Storytelling Platform

गमगीन हर शाम है और हर रोज की तरह जिंदगी भी कहीं

 
गमगीन हर शाम है
और हर रोज की तरह
जिंदगी भी कहीं गुमनाम है
कुछ ऐसे ही गुजर जाते हैं 
हर पल, शब और सहर
हम हैं जिंदगी या हमसे है ये
इसी सोच में बीत रहा है पहर
कि पहलू में रहे कोई सुकून के पल
तो ज़रा हम पूछें कभी उनसे
कि क्या ऐसी होती है जिंदगी 
है जिसमें उलझे से हर कल

©Aprajita Anand ( Rhycha)
  #Sitaare #Nojoto #Love #Life #Struggle #Hindi