Nojoto: Largest Storytelling Platform

गंध बेसुध हो सकती हैँ अभिसार के उन्मादी प्रहार

गंध  बेसुध  हो सकती हैँ
अभिसार के  उन्मादी  प्रहार से
लहरों को निमंत्रण मिल सकता हैँ
सागर  के  उस पार से
रूप लावन्य मे अभिवृद्धि हो सकती हैँ
सौंदर्य प्रसाधनों  के श्रंगार से
होगा  विधवंस विचारों  का.
भावनाओं  द्वारा सेंध लगाने से
भावनाये भी  विसर्जित  हो सकती हैँ
पीदाओ के आक्रमक प्रहारो से

©Parasram Arora
  गंध बेसुध हो सकती हैँ

गंध बेसुध हो सकती हैँ #कविता

208 Views