Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाथ खाली है तो क्या हुआ ? जान अभी बाकी है। मुट्ठी

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
जान अभी बाकी है।
मुट्ठी की पकड़ अभी बाकी है,
पंजे की जकड़ अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
खुद्दारी अभी ज़िंदा है,
मेहनत अभी ज़ारी है,
आत्मसम्मान अभी ज़िंदा है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
खून अभी गर्म है,
दिल अभी नर्म है,
जीवन जीने का अभी मर्म है।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
घुटनो में जान अभी बाकी है,
अनेकों काम अभी बाकी है,
दिल में ईमान अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
शिक्षा का ज्ञान अभी बाकी है,
जीवन का ध्यान अभी बाकी है,
स्वाभिमान अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
स्वांसे तो चल रही,
जीवनशैली चल रही,
परिग्रह(परिवार) गृहस्थी तो चल रही ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
संसार की धार अभी बाकी है,
जीवन की किताब अभी बाकी है,
घर-बार अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
कई सवालों के जवाब अभी बाकी है,
ख्वाहिशें अभी बाकी है,
सपनों के ख्याल अभी बाकी है ।।

हाथ खाली हैं तो क्या हुआ ?
कुछ कर गुजरने की चाहत अभी बाकी है,
जीवन के काफी इम्तिहान अभी बाकी है,
दुनियां में नाम जो अभी बाकी है।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
ईमान अभी बाकी है।
ज्ञान अभी बाकी है।
सार्थक जीवन का देना पैगाम जो अभी बाकी है।।

IG & FB: @therajwinderkour04

©Rajwinder Kour Sandhu हाथ अभी खाली है तो क्या हुआ ?? 

#therajwinderkour04 #Nojoto #my #words 
#follow #please 
#humantouch
हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
जान अभी बाकी है।
मुट्ठी की पकड़ अभी बाकी है,
पंजे की जकड़ अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
खुद्दारी अभी ज़िंदा है,
मेहनत अभी ज़ारी है,
आत्मसम्मान अभी ज़िंदा है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
खून अभी गर्म है,
दिल अभी नर्म है,
जीवन जीने का अभी मर्म है।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
घुटनो में जान अभी बाकी है,
अनेकों काम अभी बाकी है,
दिल में ईमान अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
शिक्षा का ज्ञान अभी बाकी है,
जीवन का ध्यान अभी बाकी है,
स्वाभिमान अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
स्वांसे तो चल रही,
जीवनशैली चल रही,
परिग्रह(परिवार) गृहस्थी तो चल रही ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
संसार की धार अभी बाकी है,
जीवन की किताब अभी बाकी है,
घर-बार अभी बाकी है ।।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
कई सवालों के जवाब अभी बाकी है,
ख्वाहिशें अभी बाकी है,
सपनों के ख्याल अभी बाकी है ।।

हाथ खाली हैं तो क्या हुआ ?
कुछ कर गुजरने की चाहत अभी बाकी है,
जीवन के काफी इम्तिहान अभी बाकी है,
दुनियां में नाम जो अभी बाकी है।

हाथ खाली है तो क्या हुआ ?
ईमान अभी बाकी है।
ज्ञान अभी बाकी है।
सार्थक जीवन का देना पैगाम जो अभी बाकी है।।

IG & FB: @therajwinderkour04

©Rajwinder Kour Sandhu हाथ अभी खाली है तो क्या हुआ ?? 

#therajwinderkour04 #Nojoto #my #words 
#follow #please 
#humantouch