Nojoto: Largest Storytelling Platform

यारा रात यूँ ही कोई काली नहीं करता चमन की बर्बादी

यारा रात यूँ ही कोई काली नहीं करता
चमन की बर्बादी कोई माली नहीं करता।

यारा सब्र का बांध फट गया होगा शायद
बिना बात यूँ ही कोई गाली नहीं करता।

यारा अपना कोई भी नहीं बनता बिना कारण
बेमकसद कोई किसी की रखवाली नहीं करता।

©Kamlesh Kandpal
  #NightPath