Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पाक सपना उस ने भी देखा था मांग में सिंदूर उसने

एक पाक सपना उस ने भी देखा था
मांग में सिंदूर उसने भी संजोया था।

मोहब्बत में कोई कसर बाकी नहीं रखी थी उसने
खुद को श्रृंगार के सोलह रूपों से सजाया था।

देखती थी रोज़ ख्वाब जिसके
वो हमराही ही उसकी ज़िंदगी को नरक कर आया था।

कहती हैं दुनिया ये सब कर्मों का फ़ल हैं
फिर क्यों मौन हो जाते थे सब जब वो पूछती कि 
पाक मोहब्बत में वैश्या बना देना कौनसा कर्मफल हैं।

©Buddywrites
  #lalishq #Love  #Life #Vaishya #Quote #thought #nojohindi #Nojoto
nikhilagarwal1128

Buddywrites

New Creator
streak icon1