Nojoto: Largest Storytelling Platform

#kavita#geet#vairals#fecboik#instagram#reels#trend

#kavita#geet#vairals#fecboik#instagram#reels#trendingsong#Aashutoshaman#apna
________________________________
                    । अपना कुछ नहीं। 
                     _______________
कुछ भी नहीं है अपना कोई नहीं सहारा। 
दुनिया है एक धोख़ा क्या मेरा क्या तुम्हारा।। 
हम सब ही अदाकार है रखते हैं अदायें। 
दुनिया के मंच पर नहीं मिलती हैं वफ़ाएं।। 
निर्देश उसका रहता है जो सबका पिता है। 
निर्माता है सभी का वो भगवान् खुदा है।। 
कर्जा है एक दूजे का हम सब है कर्जदार। 
दुनिया की रिवाजें यही करती हैं इशारा।। 
कुछ भी नही है।........ 
खुद पर करो भरोसा सब का यकीं नहीं। 
सब तुमको देंगे धोख़ा साथी कोई नहीं।। 
मालिक नही जमाना मालिक सभी का एक। 
मत सीखना गुलामी वंदे बनो तो नेक।। 
करनी का फल है निश्चित गफलत में मत रहो। 
मतलब निकलते ही ये दुनिया करे किनारा। 
कुछ भी नहीं..... 
कभी याद कर ले जग में कोई हमें कहीं पर। 
लिख जाए नाम अपना उस अर्श इस जमीं पर।। 
नही है खेल कोई वक़्त खुद ही खिलाडी हैं। 
रहा जो वक़्त से अनजान बस वो ही अनाड़ी है।। 
वक़्त के बिना कहीं कुछ बात नहीं होती है। 
वक़्त दे झुका हर इंसान की औकात नहीं होती है।। 
वक़्त की की कद्र जिसने उससे जग है हारा। 
कुछ भी नहीं है अपना कोई नहीं सहारा। 
दुनिया है एक धोख़ा क्या मेरा क्या तुम्हारा।। 
                आशुतोष अमन🙏

©Aashutosh Aman.
  #koinahinkisika