Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐ चांद ********** देख जरा, तेरे पास जो सितार

White ऐ चांद
**********
देख जरा, तेरे पास जो सितारा है
उससे प्यारा कहीं मेरा वो सितारा है..
तेरे सितारे में तो भी कोई जज़्बात नहीं 
मेरा सितारा जो है वो 
प्यार से भी है प्यारा 
मुस्कुराए  ज़रा भी  तो बहार आ जाए 
आह भर दे तो फिज़ा में खुमार छा जाए
दिलनशी है वो मुझको जान से प्यारा
मैं शमां हूं उसकी , और वो मेरा प्रीतम प्यारा
तेरे सितारे से भी बहुत खूब है वो मेरा तारा

©Kalpana Srivastava
  #goodnightimages Alpha_Infinity MohiTRocK F44 Poonam विचित्र शायर