Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीमक चट कर गई मेहनत को मेरी जिसमें संग्रह थी की गय

दीमक चट कर गई
मेहनत को मेरी
जिसमें संग्रह थी की गयीं
वो डायरी थीं मेरी
मिट्टी का पुलिंदा बना
सब खा गई डायरी मेरी
एक भी पन्ना न बचा
ऐसी किस्मत मेरी
कभी सोचा न था मैंने
ऐसा होगा कभी
सुरक्षित रखी थी मैनें
शीशे में बंद डायरी
विचार बना जब लिखने को
निकालने को हुआ डायरी
ऐसा झटका लगा जिया को
शुध – बुध खो गई मेरी
याद आते हैं पल वो
जब रची थी कविता मेरी
सोचा था नेट पे डालने को
पर बहुत हो गई देरी
कैसी – कैसी कविता मैनें
रची थी जीवन में मेरी
धोखा खाया ऐसा मैनें
की दीमक खा गयीं डायरी मेरी
................. #दीमक  Anshu writer  sunny  Pawan Rajput @123 Vakil Ali Manna gurdaspuria
दीमक चट कर गई
मेहनत को मेरी
जिसमें संग्रह थी की गयीं
वो डायरी थीं मेरी
मिट्टी का पुलिंदा बना
सब खा गई डायरी मेरी
एक भी पन्ना न बचा
ऐसी किस्मत मेरी
कभी सोचा न था मैंने
ऐसा होगा कभी
सुरक्षित रखी थी मैनें
शीशे में बंद डायरी
विचार बना जब लिखने को
निकालने को हुआ डायरी
ऐसा झटका लगा जिया को
शुध – बुध खो गई मेरी
याद आते हैं पल वो
जब रची थी कविता मेरी
सोचा था नेट पे डालने को
पर बहुत हो गई देरी
कैसी – कैसी कविता मैनें
रची थी जीवन में मेरी
धोखा खाया ऐसा मैनें
की दीमक खा गयीं डायरी मेरी
................. #दीमक  Anshu writer  sunny  Pawan Rajput @123 Vakil Ali Manna gurdaspuria
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator