आसमान के सितारों सी होती है बेटियां वीराने में गुलजारों सी होती है बेटियां त्याग प्रेम समर्पण का नाम है दूसरा पीड़ा में हो मां-बाप तो रोती है बेटियां करीने से रखती है हर रिश्ता संभाल के मायके को ही नहीं ससुराल को भी संजोती है बेटियां बेटी बहन और मां बनकर सदा ही प्रेम लुटाती रिश्तो की माला को प्रेम के धागे में पिरोती है बेटियां उनके आने से ही महक उठता घर आँगन सही मायने में ईश्वर का वरदान होती है बेटियां ©Anita Agarwal #HappyDaughtersDay