तुमसे कहनी है दिल की बातें ,मगर जाने दो। तुम बिन कटती नही है रातें ,मगर जाने दो।। तुमको बुला लूँ अपने पास,तो क्या आओगे। मांग लूँ ख्वाबों की सौगात,मगर जाने दो।। चलो अपना ख्याल रखना,इतना कर तो सकते हो? मेरे अच्छे नही हालात, मगर जाने दो।। तुम्हारी फिक्र होती है,तो घबराता हूँ। तुम समझती हो न जज्बात,हम्म। छोड़ो जाने दो।। #right2write #VOW #nojotohindi