आना तो ऐसे जैसे आती है सुबह एक लंबे घने रात के बाद मिलना तो ऐसे जैसे मिलती है दो नदियां एक लम्बी दूरी तय करने के बाद उतरना तो ऐसे जैसे उतरती है ओस की बूंदे सब्र लिए एक लंबे ठहराव के बाद !! ©मिहिर #आना जैसे सुबह की रोशनी