तुम जान हो मेरी , मेरे जहान हो तुम इस फरेबी दुनिया में ,मेरी पहचान हो तुम हम साथ है तो कुछ भी मुश्किल नहीं है हम साथ है तो जिंदगी आसान है तुम्हारी इज्जत करना ही मेरा सबसे पहला काम होगा तोड़ेगा जो हमें वो अपनी हर कोशिश में नाकाम होगा हम दो नहीं एक है और सदा एक ही रहेंगे फिर चाहे जो मुश्किल आए हम साथ ही लड़ेंगे तुम बस मुझे प्यार करना मैं तुम्हारा हमेशा ध्यान रखूंगी होगी जब कोई बात तो सबसे पहले मैं तुम्हारा मान रखूंगी बस तुम सदा मेरे रहना और कभी मेरा भरोसा मत तोड़ना तुम्हारे बिना मेरा कोई वजूद नहीं है तुम कभी मुझे अकेला मत छोड़ना ©Starry Star #IntimateLove शायरी दर्द