Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा बात करना बन रहा है खुश रहने का बहाना तेरे ख्य

तेरा बात करना
बन रहा है खुश रहने का बहाना
तेरे ख्यालों में गुम से रहने लगे
ख्याल उसके बनने लगा मेरा ठिकाना
छेड़ते अब तो दोस्त भी पूछते है सवाल
मुस्कुराने की वजह क्या है
गुम करे किसके तुम्हे ख्याल
अब क्या उन्हे बताएं कैसे हाल दिल सुनाए
चले ना दिल मेरा कोई जोर
खींचे कोई अनदेखी सी डोर मुझे तेरी ओर

हां तेरे ख्यालों में रहने लगे
तेरी बातों में जीने लगे
जिंदगी में तेरी मौजूगी बना मुस्कुराने का बहाना
हां तेरे ख्याल मेरा हुआ ठिकाना
वजह जो पूछो तो कुछ न कह पाए
बस तेरे साथ होने के अहसास में
सुकून हम पाए
इससे ज्यादा न कुछ और हम समझा ना पाए

©kavya soni
  #Khyal #Thikana