Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये कलियुग है यहाँ चेतावनी नहीं दी जाती, फ़ैसले स

ये कलियुग है 

यहाँ चेतावनी नहीं दी जाती,
फ़ैसले सुनाए जाते हैं 
दिलों को दुखाने के,
नए तारीफे खोजे जाते हैं 

किसको पडी है,
दूसरों की पीड़ा की यहाँ 
अब तो हर जगह यहाँ पर,
अपने ही राग अलापे जाते हैं 

इस दुनिया में जात-पात और वैर-द्वेष,
दिलों में पाले जाते हैं 
लोगों के बीच भाइचारे को,
तोड़ने के तरीक़े ढूँढे जाते हैं 

इंसान और इंसानियत के बारे में,
कोई नहीं सोचता यहाँ 
ज़ुल्म होते हैं लोगों पर,
गरीब बेवज़ह सताए जाते हैं 

अमीर हो रहे हैं और भी अमीर,
गरीब हैं लाचार यहाँ 
उनके बीच की दूरी को कम करने की बजाय, 
इसे और भी बढ़ाते जाते हैं 

जहाँ मानव को मानव नहीं समझा जाता,
ये जाने कैसा युग है 
जज़्बातों का कोई मोल नहीं यहाँ,
ये कलियुग है

©Poonam Suyal
  #kaliyug 
#kavita 
#poem 
#nojotoapp 
#Hindi 
#nojotohindi 
#writer