Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया । माँ

मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया ।
माँ ने सर पे हाथ फिराया, मैने सब कुछ देख लिया।।

नुक्कड देखा , गलियां देखी , मैने मोहल्ला देख लिया ।
कांधे पे जो था मुझे घुमाया , मैंने  सब कुछ  देख लिया।।

चांद को देखा , कलियां देखी, हुस्न का परचम देख लिया।
उसने मुड के चेहरा दिखाया, मैने सब कुछ  देख लिया।।

दर्द को देखा , सिसकी देखी , मजबूरी को देख लिया।
सड़क पे लेटा बच्चा पाया, मैने सब कुछ देख लिया ।। 

खुशियाँ देखी , अठखेलियां देखी , मैने ईश्वर देख लिया।
बेटी को जो गोद खिलाया , मैने सब कुछ  देख लिया

रवि मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया ।
माँ ने सर पे हाथ फिराया, मैने सब कुछ देख लिया।।

नुक्कड देखा , गलियां देखी , मैने मोहल्ला देख लिया ।
कांधे पे जो था मुझे घुमाया , मैंने  सब कुछ  देख लिया।।

चांद को देखा , कलियां देखी, हुस्न का परचम देख लिया।
उसने मुड के चेहरा दिखाया, मैने सब कुछ  देख लिया।।
मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया ।
माँ ने सर पे हाथ फिराया, मैने सब कुछ देख लिया।।

नुक्कड देखा , गलियां देखी , मैने मोहल्ला देख लिया ।
कांधे पे जो था मुझे घुमाया , मैंने  सब कुछ  देख लिया।।

चांद को देखा , कलियां देखी, हुस्न का परचम देख लिया।
उसने मुड के चेहरा दिखाया, मैने सब कुछ  देख लिया।।

दर्द को देखा , सिसकी देखी , मजबूरी को देख लिया।
सड़क पे लेटा बच्चा पाया, मैने सब कुछ देख लिया ।। 

खुशियाँ देखी , अठखेलियां देखी , मैने ईश्वर देख लिया।
बेटी को जो गोद खिलाया , मैने सब कुछ  देख लिया

रवि मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया ।
माँ ने सर पे हाथ फिराया, मैने सब कुछ देख लिया।।

नुक्कड देखा , गलियां देखी , मैने मोहल्ला देख लिया ।
कांधे पे जो था मुझे घुमाया , मैंने  सब कुछ  देख लिया।।

चांद को देखा , कलियां देखी, हुस्न का परचम देख लिया।
उसने मुड के चेहरा दिखाया, मैने सब कुछ  देख लिया।।
ravisharma5699

Ravi Sharma

Silver Star
Growing Creator

मंदिर देखा मस्जिद देखी , मैने काबा देख लिया । माँ ने सर पे हाथ फिराया, मैने सब कुछ देख लिया।। नुक्कड देखा , गलियां देखी , मैने मोहल्ला देख लिया । कांधे पे जो था मुझे घुमाया , मैंने सब कुछ देख लिया।। चांद को देखा , कलियां देखी, हुस्न का परचम देख लिया। उसने मुड के चेहरा दिखाया, मैने सब कुछ देख लिया।। #शायरी