Nojoto: Largest Storytelling Platform

"बालासोर हादसा" जानें सोचा था क्या और क्या हो गया

"बालासोर हादसा"

जानें सोचा था क्या और क्या हो गया
ज़िन्दगी का सफ़र आज सजा हो गया
दर्द कह भी न पाया बस तड़फड़ाता रहा
किसकी लागी नज़र कि हादसा हो गया 
जानें सोचा था....….
सोचा था ये करूंगा वो करूंगा लेकिन 
अचानक ही सब कुछ बेवफा हो गया
अब अश्रुपूरित नयन से देखता सिर्फ़ हूं
बोल सकता नहीं अब विदा हो गया
जानें सोचा था........
राजनैतिक टिप्पणियों से दुखता हृदय
ज़ख्म अब ना कुरेदो ये हरा हो गया
"सूर्य" श्रद्धांजली दिल की गहराई से
मेरे अपनों से अब फासला हो गया
जानें सोचा था........

©R K Mishra " सूर्य "
  #Anhoni#बालासोर#हादसा Sethi Ji Ashutosh Mishra Babita Kumari Babli Gurjar Balwinder Pal