Find the Best हादसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutये हादसा तो किसी दिन, पुलिया का हादसा तेरा, कोरिया का हादसा, महाराजगंज का हादसा, जगोटी का हादसा,
Ghumnam Gautam
White होश में, बेख़ुदी में होते हैं हादसे ज़िन्दगी में होते हैं इश्क़ करके यकीं ये आया है सब सुकूँ बे-कली में होते हैं सामने होता है तेरा चेहरा और हम रोशनी में होते है ज़िक्र जिस बज़्म में तुम्हारा हो हम तो दाख़िल उसी में होते हैं तू फ़क़त मुझमें ढूँढ़ा करता है नुक़्स तो हर किसी में होते हैं. हम उन्हें याद करते-करते सुनो जज़्ब पिछली सदी में होते हैं ख़ाक समझेंगे क्या है आज़ादी लोग जो नौकरी में होते है मीठा बजती है बात सच है मगर छेद कुछ बाँसुरी में होते हैं जब कभी चाय तुम बनाती हो कुछ बशर केतली में होते हैं ©Ghumnam Gautam #Sad_Status #होश #हादसा #बाँसुरी #ghumnamgautam https://youtu.be/_B5c7rtNdeE?si=R-ZQyH-WK0CpiXz7
#Sad_Status #होश #हादसा #बाँसुरी #ghumnamgautam https://youtu.be/_B5c7rtNdeE?si=R-ZQyH-WK0CpiXz7
read moreSanjeev0834
बातों से कौन सिखाता है जिंदगी में हादसा भी जरूरी है। Who teaches us through words that accidents are also necessary in life? ©Sanjeev0834 #बातों से कौन #सिखाता है #जिंदगी में #हादसा भी #जरूरी है। #beingsanjeev0834🦅 #nawab_saab💗🤞 #Feel #Nojoto #oneliner love shayari shayari on love 2 line love shayari in english motivational shayari shayari on life
Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
हादसा(एक परिकल्पना) उन दिनों हमारे प्रेम की शुरुआत ही हुई थी.. हालांकि हम बहुत जल्द परिणय सूत्र में बंधने वाले थे, इसलिये पारिवारिक मर्यादाओं ने हमें मिलने ना दिया.. और उस दिन वो इत्तेफाक हुआ जब सड़क के एक किनारे तुम और दूसरे किनारे पर मैं गुजर रहा था सहसा तुमने मुझे देखा और मेरे तरफ़ ऐसे दौड़े जैसे कितने जन्म से मेरा इंतजार कर रहे थे तुम.. मैंने तुम्हें वहीं रुकने को कहा पर तुम ख़ुद को रोक ना पाये और.. तभी दो घड़ी में ही हमारी खुशियों को काल बनकर आते ट्रक ने तुम्हें मौत की आग़ोश में सुला दिया. वो तुम्हारी कराहती आखिरी चीख. और मेरा सब कुछ उसी चीख में समा गया.. आज पूरे तीन साल होने को आये.. रोज मैं घंटों इसी मोड़ पर आकर बैठ जाता हूँ..तुम्हारी एक-एक बात मेरे जहन में चलती है,तुमने कहा था-"कुछ दिनों की बात है फिर हम तुम जन्म -जन्मातंर के लिये एक दूसरे के हो जायेंगे फिर मेरे असीम प्यार को देखकर तुम सहम गये और कहा इतना प्यार मत करो मुझसे, कहीं मुझे कुछ हो गया तो तुम कैसे जी पाओगे"..! देखो ना..! अगर तुम्हारी दूसरी बात सच साबित हुई तो पहली क्यूँ नहीं होगी..! जाने क्यूं पर आज भी मुझे ऐसा लगता है मानो तुम अभी सड़क के उस पार से दौड़कर मेरे सीने से लिपट जाओगे... इस सड़क से गुजरने वाले हर राहगीर ने मुझे पागल समझ लिया होगा.. तो समझने दो.. पर मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश ही तुम थे.मुझे सुकून तो आज भी यहीं ये सोचकर ही मिलता है कि काश तुम एक बार आकर मुझे सीने से लगा लो.. और तुम्हें तुम्हें आना होगा मेरे लिये मेरे प्रेम की खातिर ...जो मुझे पागल कहते हैं उन्हें दिखाने को कि मैं पागल नहीं..मैं तुम्हें वक़्त के साथ कैसे भूल जाऊं तब तो मैंने तुमसे प्यार ही नहीं किया.. बस मेरे प्रेम को जिताने के लिये तुम्हें आना होगा उस जहाँ से इस जहाँ में .. ! और मैं इंतजार करूँगा यहीं इसी राह पर उम्र भर.. मुझे विश्वास है तुम पर तुम्हारी कही बातों पर..तुम एक दिन जरूर आओगे लौटकर मेरे लिये..वक़्त ने तुम्हें मौत की आग़ोश में सुला दिया. वो तुम्हारी कराहती आखिरी चीख. और मेरा सब कुछ उसी चीख में समा गया.. आज पूरे तीन साल होने को आये.. रोज मैं घंटों इसी मोड़ पर आकर बैठ जाता हूँ..तुम्हारी एक एक बात मेरे जहन में चलती है,तुमने कहा था-"कुछ दिनों की बात है फिर हम तुम जन्म जन्मातंर के लिये एक दूसरे के हो जायेंगे फिर मेरे असीम प्यार को देखकर तुम सहम गये और कहा इतना प्यार मत करो मुझसे, कहीं मुझे कुछ हो गया तो तुम कैसे जी पाओगे". तुम्हारी दूसरी बात सच साबित हुई तो पहली क्यूँ नहीं.. जाने क्यूं पर आज भी मुझे ऐसा लगता है मानो तुम अभी सड़क के उस पार से दौड़कर मेरे सीने से लिपट जाओगे... इस सड़क से गुजरने वाले हर राहगीर ने मुझे पागल समझ लिया होगा.. तो समझने दो.. पर मेरी पहली और आखिरी ख्वाहिश ही तुम थे.मुझे सुकून तो आज भी यहीं ये सोचकर ही मिलता है कि काश तुम एक बार आकर मुझे सीने से लगा लो.. और तुम्हें तुम्हें आना होगा मेरे लिये मेरे प्रेम की खातिर ...जो मुझे पागल कहते हैं उन्हें दिखाने को कि मैं पागल नहीं..मैं तुम्हें वक़्त के साथ कैसे भूल जाऊं तब तो मैंने तुमसे प्यार ही नहीं किया.. बस मेरे प्रेम को जिताने के लिये तुम्हें आना होगा उस जहाँ से इस जहाँ में .. ! और मैं इंतजार करूँगा यहीं इसी राह पर उम्र भर.. मुझे विश्वास है तुम पर तुम्हारी कही उन बातों पर.. तुम एक दिन जरूर आओगे लौटकर मेरे लिये.. ©अज्ञात #हादसा
Spl Someone ❤️
White तुझसे मोहब्बत एक हादसा समझूँ?? की उसे भुलाने के लिए ये जिंदगी जिनी पड़ेगी! ©Spl Someone ❤️ #हादसा
Shalini Nigam
"हादसा" वो भी "हसीन" ..ख्याल.. अच्छा है, "कोयले" को "कालिख" से परहेज ..मजाक.. अच्छा है ! ©Shalini Nigam #हादसा #हसीन #कालिख #मजाक #Love #Life #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine
CHOUDHARY HARDIN KUKNA
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर गिरने वाला था, लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। और कॉप्टर ने हैलीपैड से अलग नीचे गहरी खाई में लैंडिंग की।सभी यात्री सुरक्षित हैं। बाल बाल बच गए। हेलीकॉप्टर में नुकसान हुआ है। लेकिन सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित है। वायरल वीडियो डरावना है। #हादसा #nojotohindi
read moreMansha Sharma
White 🍁मन के भाव 🍁 हादसा इस बार जब हम मिलेगे खुदकुशी की हिम्मत नही मुझमे बस टूटा हुआ हूं मैं जो हुआ मेरे साथ हादसा उससे बढ़कर और क्या होगा हादसा तेरे इश्क में मेरा दिल घायल तुम्हारे पांव में थी पायल तुम्हे जब देखा तब मेरा दिल हुआ था घायल मेरा दिल ले तुम चल दिए हमसे दो बोल तक ना कहे बिना दिल हम हम कैसे रहे किसे कहें चुप ही रहे मनशा हो जब मिलने की तेरी तस्वीर से मिल लिए यूं ही चलते रहे यह सिलसिले हमे नही तुमसे शिकवे गिले इसी उम्मीद में है आज तक कभी तो मिलेगी कुछ लफ्ज़ हमसे कहोगी कोई तो होगी वजह जो तुम हमसे थी टकराई बेवजह यूं ही नजरे न थी मिलाई सिर्फ तुम्हें ही ढूंढ रही नजर मिलो शायद फिर किसी डगर ना होंगे फिर कभी जुदा इस बार जब हम मिलेंगे तब ना हो कोई तकरार ना हो कोई अगर मगर इस बार जब हम मिलेगे बनेगे हमराही हम-कदम हमसफ़र स्वरचित_सुरमन_✍️ 13/4/22 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #हादसा #emotional_sad_shayari #nojato
#मन के भाव सुरमन_✍️ #हादसा #emotional_sad_shayari #nojato
read moreGhumnam Gautam
बड़ी उम्मीद से हम देखते हैं हादसे की राह मगर होता नहीं है हादसा,बस इश्क़ होता है ©Ghumnam Gautam #selflove #हादसा #इश्क़ #ghumnamgautam
#selflove #हादसा #इश्क़ #ghumnamgautam
read more