Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै हूं किसकी तलाश में , तू ही तो बसती है मेरी हर स

मै हूं किसकी तलाश में ,
तू ही तो बसती है मेरी हर सांस में ,
बयां जिसको भी किया मैने,
रहे सब मेरे उपहास में ।
मै हूं किसकी तलाश में .....

ना समय साथ रहा ,
ना खुदा को ये मंज़ूर था ,
पास होते हुए भी तू दूर चली गई मुझसे ,
बता मेरा क्या कसूर था ।

हयात के सफ़र में ना हमराही बन सकी तू ,
ना इस सफ़र में तेरा हमसफ़र बन सका मै ,
पा ही लेता तुझे काश मै,
तू तो चली गई अब मै हूं किसकी तलाश में ,
तू ही तो बसती है मेरी हर सांस में ....

सुनो ए जलने वालो ,
अब मै हूं खुद की तलाश में ,
ना किसी की उम्मीद ,
ओर ना ही किसी की आस में , 
मै हूं किसकी तलाश में ......❤️

©Yatharth Gurjar #poems #shayarioftheday #micropoem #poeme #shayaries #shayari #kavita #poetry #poet 

#shadesoflife
मै हूं किसकी तलाश में ,
तू ही तो बसती है मेरी हर सांस में ,
बयां जिसको भी किया मैने,
रहे सब मेरे उपहास में ।
मै हूं किसकी तलाश में .....

ना समय साथ रहा ,
ना खुदा को ये मंज़ूर था ,
पास होते हुए भी तू दूर चली गई मुझसे ,
बता मेरा क्या कसूर था ।

हयात के सफ़र में ना हमराही बन सकी तू ,
ना इस सफ़र में तेरा हमसफ़र बन सका मै ,
पा ही लेता तुझे काश मै,
तू तो चली गई अब मै हूं किसकी तलाश में ,
तू ही तो बसती है मेरी हर सांस में ....

सुनो ए जलने वालो ,
अब मै हूं खुद की तलाश में ,
ना किसी की उम्मीद ,
ओर ना ही किसी की आस में , 
मै हूं किसकी तलाश में ......❤️

©Yatharth Gurjar #poems #shayarioftheday #micropoem #poeme #shayaries #shayari #kavita #poetry #poet 

#shadesoflife