Nojoto: Largest Storytelling Platform
yatharthgurjar9658
  • 32Stories
  • 45Followers
  • 284Love
    239Views

Yatharth Birla Gurjar

मैं कोई कवि , शायर थोड़े ही हूं, बस लिखने का शौक रखता हूं । ये सब शब्दों का खेल है , उठा के इधर से उधर रखता हूं । महफ़िल में बैठे हो दोस्त कभी, तो बात पे बात रखता हूं । जीवन के इस दौर में हमेशा, नम्रता ओर क्रोध साथ रखता हूं। इनका कोई विशेष संबंध नहीं है मेरे वास्तविक जीवन से, बस यूं ही अपने अल्फ़ाज़ रखता हूं । रिश्ते नाते , ओर सारे संबंध लेकर, रास्ते पर अकेला ही चलता हूं । IG : @yatharth_jaihind

https://www.instagram.com/p/CPaosxRLqwg/?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Video
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

"कुछ ज़्यादा   चाहत     नहीं है      मेरी,
बस इतना    हक़     रहने       देना कि,
खुलकर तुमसे तुम्हारा हाल पूछ सकु!!"

- यथार्थ बिर्ला "गुर्जर"✍️

©Yatharth Birla Gurjar #Shayar #Love #New Roma Malakar (writer

#Shayar #Love #New Roma Malakar (writer

5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

बिछड़ कर यूं चले गए,
बताओ तुम क्यूं चले गए,
इतना नहीं रूठा था मै,
बिन मनाए क्यूं चले गए ...

तुम्हारा इतने वर्षो के बाद कुछ यूं आना ,
आकर होले से मेरे दिल को छू जाना ,
इश्क के गहरे समंदर में डुबाकर 
जाने क्यूं चले गए ,
बताओ तुम मुझे छोड़ क्यूं चले गए ...

एक रात के बाद अजनबी अनजान हो गए,
नफरत की दुनिया में जैसे मोहब्बत 
के दो पहलू गुमनाम हो गए,
एक बार तो तुम भी रोई होगी,
मगर हमारे प्यार के रंग इतने कच्चे भी कहा थे ,
जिन्हें महज़ बहते हुए दो आंसु धो गए....

करीब रहते हुए भी एक दूसरे से दूर है ,
फासले बढ़ते ही जा रहे, हौसले मजबुर है,
आज भी नीत दिन तुम्हारी सुधी
 तुम्हारी सखियो से लेता हूं ,
तुम्हे ख़बर ही ना होगी
 मै शीशे सा टूटकर चुर होता हूं...

करीब होकर तुमसे दूर होना 
ये दुःख क्या कम था,
जो कुछ ओर दे गए,
बिना एक संदेशा दिये ,
बताओ छोड़ क्यू चले गए...

- यथार्थ बिर्ला "गुर्जर"

©Yatharth Birla Gurjar #pyaar 

#AprilFoolsDay2021
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

ए हवाओं मेरा भी एक पैगाम ले       जाओ,
प्यार मेरा मेरी मोहब्बत के नाम ले     जाओ,

खुशियों के रंग हो सदा उसकी       झोली में,
चाहे सांसे मेरी    उसके   दाम ले       जाओ,

उसे ख्याल     हो     न हो     मेरा       कभी,
उसकी यादों भरा मेरे हाथो से जाम ले जाओ,

मेरे हाथ छुए ना छुए     उसके       गालों को,
मेरे हाथो की छुअन वाला     गुलाल ले जाओ,

याद कर रही होगी     मुझे    आज     के दिन,
उनके कूचे में मुझे आज    की शाम ले जाओ,

तुम ठीक हो, तुम्हारे पूछने    से मै भी ठीक हूं,
मेरा इश्क़ सदा रहेगा, एक ये कलाम ले जाओ,

©Yatharth Birla Gurjar #yatharthbirlagurjar #kritarth #zindgi #poetryinmotio #instashayari #quotes #instagram #new 

#holi2021
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

इस रंगीली दुनिया में, मेरे संग हज़ारों रंग है,
एक ये दिल है जो सिर्फ ढलना चाहता है तेरे ही रंग में ,
रहना चाहता है, सिर्फ तेरे ही संग में....❤️

©Yatharth Birla Gurjar #Jaan 

#Happy_holi
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

बुराइयों का अंत करें, अच्छाई की शुरुआत हो,
ख़्वाबों के कोरे चित्रों में, रंगो *की* सौगात हो,
*मिल-जुल* कर रहो सब, बीच *में* ना कोई जात पात हो,
सब दुःख दर्द, गिले शिकवे छोड़, रंगो की आंख मिचौली मनाएं ,
आओ सब मिल जुल कर प्रेम से होली मनाएं...

रंगो के त्यौहार पर किसी के जीवन में खुशियों के रंग भरिये, आपकी होली स्वतः शुभ होगी....होली की मंगल कामनाएं 😇

©Yatharth Birla Gurjar #holi

#holi2021
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

खूबसूरती झलक रही क्या कहने,
तुम कयामत लग रही क्या कहने,
कोई आशिक़ मदहोश ना हो जाय ख्याल रखना,
इस तरह तुम्हारे होंठ शराबी क्या कहने...

©Yatharth Birla Gurjar #pyar

#vacation
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

कहानियां ग़ज़ले सुनाती है,
ग़ज़ले भी अब नगमे गाती है,
मतले और मख्ते की क्या बात करू
हर लफ्ज़ में सिर्फ तू नज़र आती है...

©Yatharth Birla Gurjar #gazal #kahani #poem #shayari

#WForWriters

gazal kahani poem shayari WForWriters

5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

अंगड़ाइयां लेकर पेपर देख आंखो को सेका जाय,
जितना आय लिखो नहीं आय वहां फेका जाय,
और परीक्षा में उनका रोल नंबर आया भी तो हमारी पड़ोस में,
दिल ओर दिमाग लड़ बैठे लिखा जाए या देखा जाए....

- यथार्थ बिर्ला "गुर्जर"❤️

©Yatharth Birla Gurjar #exam #examlove #love 

#paper
5db5aeb67b8a833ffb32f17d590029b0

Yatharth Birla Gurjar

तुम छुओ  ना      उसे वो निखर जाएगी,
गर छु लिया  तुमने तो      बिखर जाएगी,

हवाओं ने  भी क्या      रुख अपनाया है,
इंसानों के बग़ैर खुद को पुनीत बनाया है

रास्ते तन्हा है वो अपनी मर्ज़ी के आदी है,
हम इंसान घर में है थम      रही बर्बादी है,

पंछी सारे आज़ाद है उड़ रहे आसमानों में,
हिरण , बंदर, भालू घूम रहे       ज़मानों मै,

आज एक मां को उसका बेटा नसीब हुआ है,
लॉकडॉउन लगा असर किसी मां की दुआ  है ।

©Yatharth Birla Gurjar
  #lockdown #new #Poet #thought 

#vacation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile