White लबों से मोहब्बत की बातें तो बहुत करता है, पर देखना, आँखों से इश्क़ जताना आता भी है कि नहीं। वो बात-बात पर कसमों की सौगात तो देता है, पर देखना, वादों को निभाना आता भी है कि नहीं। तुम तो कर रहे हो जिस गाड़ी का इंतेज़ार, पहले ये तो पता करो कि ऐसी कोई गाड़ी आती भी है कि नहीं। जो कहता है कि साथ निभाएगा उम्रभर, ज़रा देखो,वो राहों में ठहर पाता भी है कि नहीं। हर कोई मोहब्बत का दावा तो कर जाता है, मगर दिल की दुनिया बसाना आता भी है कि नहीं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर