Nojoto: Largest Storytelling Platform

सांसों से जो जिंदगी बांधे हुए हो, उसी जिंदगी से जं

सांसों से जो जिंदगी बांधे हुए हो,
उसी जिंदगी से जंग लड़ने की जिद लिए जी रहे हो।

बेतरतीब हो चुकी है ये जिंदगी,
जिसे टूटे सपनों में तलाश रहे हो।

औरों की निगाहों को तरजीह,
तू मुकम्मल सांसों से ज्यादा देता है,

इंसान तू अपना वजूद दूसरों की हस्ती में मिला रहे हो।

टूटते सपनों से, बिखरती सांसों से, 
जो एक कतरा चुराने की तुम हिमाकत कर बैठो,
बस वही है जिंदगी, बस वही है जिंदगी।

©Rudeb Gayen
  #zindagi #nirvana #zindagi_ka_nirvana #Nojoto #nojotohindi #nojotohindipoetry #rudebtalks