Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते हैं कि झूठ के पैर नहीं होते, लेकिन मुझे

लोग कहते हैं कि झूठ के पैर नहीं होते, 
लेकिन मुझे लगता है कि झूठ के पैर नहीं तो ना सही 
मगर झूठ के पंख ज़रूर होते होंगे। 
क्यूँकि झूठ को बहुत ऊँचा उड़ना आता है। 
ये बात और है कि जब उसका सच से सामना होता है, 
फ़िर उतना ही ज़ोर से वो झूठ नीचे गिर भी जाता है। 
ख़ैर, सच चाहे जैसा भी हो, अच्छा या बुरा 
मिठा या कड़वा, सच हमेशा याद रहता है। 
लेकिन झूठ को बहुत कोशिश कर के याद रखना पड़ता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#19Jan