Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो वक़्त है, गुज़र जायेगा बस तेरा निशा बाकी रह

ये जो वक़्त है, गुज़र जायेगा
बस तेरा निशा बाकी रह जायेगा

तुम हमारे साथ हो, ये समझा हमने
ये बस ख़्वाब है और ख़्वाब ही बनकर रह जायेगा

यही नहीं खत्म होती तेरी यादें
मुझे में बाकी तेरा अक्स रह जायेगा

माना ज़ोम है तुम्हें  अपने चमकते चेहरे पर
ये जिस्म खाक है खाक में मिलकर रह जायेगा

गुरहेज़ ना कर मेरी तरफ देखने से
मेरा शुभा यक़ी में बदल जायेगा

होना तो नहीं चाहता हूँ तुझसे दूर
लेकिन तेरा लहज़ा दूर ले जायेगा

©फ़ैसल मिरास
  Uski batein😭
#Sad💔  #merikalamse #meripoetry #hurt #sad_feeling #Broken💔Heart😔 #For❤U #Like #follow

Uski batein😭 Sad💔 #merikalamse #meripoetry #hurt #sad_feeling Broken💔Heart😔 For❤U #Like #follow #शायरी

112 Views