Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मेरा जैसे आइना होगा मैं चाहती हूँ लेकिन उसमें

वो मेरा जैसे आइना होगा 
मैं चाहती हूँ लेकिन उसमें मेरे कोई 
अवगुण ना हों 
उसकी चहरे पर बालकों सी मासूमियत समाई हो 
उसकी आँखों में इतनी सच्चाई इतनी गहराई  होगी 
जिसमें डूब जाने का मन चाहेगा 
मैं रूठूँगी हर बार मगर वो हर बार मुझे मनायेगा 
मेरे क्रोध को उसका  शांत स्वभाव हर लेगा
गाली देना तो दूर कभी ऊँची आवाज भी मुझपर 
ना उठायेगा ;मैं करूँगी बालको सी नादानी हर दम 
फिर वो थोड़ा सा डांट कर तो कभी संग मेरे खुद भी बालकों सा व्यवहार दिखायेगा 
मेरी आवाज मेरे शब्दों से बढ़कर मेरी खामोशी को समझेगा ;झुठ फरेब धोखा इन सब से दूर कहीं बहुत 
पवित्र परमात्मा सी उसकी हसती होगी 
मैं प्रेम नहीं बल्कि ईश्वर की भाती पूजन करूँगी उसका
वो दिव्य पुरुष जब मेरे सामने आयेगा l

©Timsi thakur #quotation
वो मेरा जैसे आइना होगा 
मैं चाहती हूँ लेकिन उसमें मेरे कोई 
अवगुण ना हों 
उसकी चहरे पर बालकों सी मासूमियत समाई हो 
उसकी आँखों में इतनी सच्चाई इतनी गहराई  होगी 
जिसमें डूब जाने का मन चाहेगा 
मैं रूठूँगी हर बार मगर वो हर बार मुझे मनायेगा 
मेरे क्रोध को उसका  शांत स्वभाव हर लेगा
गाली देना तो दूर कभी ऊँची आवाज भी मुझपर 
ना उठायेगा ;मैं करूँगी बालको सी नादानी हर दम 
फिर वो थोड़ा सा डांट कर तो कभी संग मेरे खुद भी बालकों सा व्यवहार दिखायेगा 
मेरी आवाज मेरे शब्दों से बढ़कर मेरी खामोशी को समझेगा ;झुठ फरेब धोखा इन सब से दूर कहीं बहुत 
पवित्र परमात्मा सी उसकी हसती होगी 
मैं प्रेम नहीं बल्कि ईश्वर की भाती पूजन करूँगी उसका
वो दिव्य पुरुष जब मेरे सामने आयेगा l

©Timsi thakur #quotation