Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत से सपनों में मुझ उस सपने के साकार होने का इंत

बहुत से सपनों में
मुझ उस सपने के साकार होने
का इंतजार आज भी बाकी हैं
जो होश संभालने से देखना शुरू किया हैं
आज इतना वक्त निकल गया
मेरी आंखें तरस गई हैं उस सपने को साकार
देखने के लिए
ना जानें कब वो दिन आएगा जिस पल वर्षो देखा
सपना साकार होगा और मेरी
जिंदगी कि एक नई शुरूआत होगी।।।

pray to god 

@riturrk

©Ritu Dhangar
  #ChaltiHawaa #Nojoto #Video #Reels #Dreams #waiting #Feel #TheWords #writer