Nojoto: Largest Storytelling Platform

"सड़क और स्त्री" सड़क के बीचों बीच, सड़क को बाँ


"सड़क और स्त्री"



सड़क के बीचों बीच, 
सड़क को बाँटती वो पीली सफेद पट्टी
संभाले रखती है उस ट्रैफिक को, 
जो इस तरफ आ रहा है और 
उस तरफ को जा रहा है।

एक स्त्री भी 
जब मांग भरती है तो 
दो परिवार रूपी ट्रैफिक के 
वाद-विवादों को अलग अलग 
रखती है और 
समानता बनाये रखती है कि 
दोनों तरफ का ट्रैफिक, 
एक ही धरातल पर 
बिना टकराये चलता रहे। 

भले ही दोनों की मंज़िलें अलग अलग हों।

(बाकी कैप्शन में पढ़ें)

©Prashant Shakun "कातिब"
  और हर दिन दोनों पर बोझ बस बढ़ता ही जाता है और हम इन सबसे बेखबर, उन पर पड़े गड्ढों को, नज़रअंदाज़ कर बस बढ़ते ही रहते हैं अपनी मंज़िलों की तरफ, इस अपेक्षा में कि सरकार सड़क की मरम्मत कर देगी क्यूँकि सड़क तो सरकार ने ही बनाई है, लेकिन हम जो सड़क का प्रयोग कर रहे हैं, क्या हमारी उसके प्रति कोई ज़िम्मेदारी नहीं…?

आखिर कौन होती है सड़क की सरकार…?

आपके विचारों/उत्तरों का स्वागत है।

#सड़क_और_स्त्री 
#Nojoto #diary #ज़िम्मेदारियाँ #स्त्रीअस्तित्व #स्त्री_सम्मान #pshakunquotes

और हर दिन दोनों पर बोझ बस बढ़ता ही जाता है और हम इन सबसे बेखबर, उन पर पड़े गड्ढों को, नज़रअंदाज़ कर बस बढ़ते ही रहते हैं अपनी मंज़िलों की तरफ, इस अपेक्षा में कि सरकार सड़क की मरम्मत कर देगी क्यूँकि सड़क तो सरकार ने ही बनाई है, लेकिन हम जो सड़क का प्रयोग कर रहे हैं, क्या हमारी उसके प्रति कोई ज़िम्मेदारी नहीं…? आखिर कौन होती है सड़क की सरकार…? आपके विचारों/उत्तरों का स्वागत है। #सड़क_और_स्त्री Nojoto #diary #ज़िम्मेदारियाँ #स्त्रीअस्तित्व #स्त्री_सम्मान #pshakunquotes #Thoughts #nojotohindi #प्रशांत_शकुन_कातिब #nojotostreaks

1,599 Views